नई दिल्ली :
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सवालों के घेरे में हैं. इस मामले में स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की, जिसमें सीएम के सहयोगी बिभव कुमार का नाम भी शामिल है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) प्रमुख रेखा शर्मा ने बताया कि घटना के बाद स्वाति मालीवाल सदमे में थीं. वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हो सकता है कि बिभव कुमार को पंजाब या किसी अन्य जगह पर छुपाया हो...!
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) प्रमुख रेखा शर्मा का कहना है, "...जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया. मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया. मुझे लगता है कि वह सदमे में थीं, क्योंकि कोई भी उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा. वह एक सांसद हैं, जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप सदमे से बाहर आएं और शिकायत करें. काफी देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई..."
Advertisements