बताया ऐसा जा रहा है की जसवंत पुत्र राजबीर जाति बाल्मीकि निवासी गांव बोबुआ तहसील बरवाला जिला हिसार का रहने वाला है। जसवंत कौशल रोजगार के तहत आरोही माडल स्कूल गांव गेबीपुर में स्वीपर के पद पर है।
दिनांक 06-03-2024 को दोपहर लगभग 2:30 बजे जब जसवंत स्वीपर का काम कर रहा था उसी समय स्कूल की प्रिंसिपल (उपासना दूहन) जोकि जाट जाति से संबंध रखती हैं जिसने जसवंत को अपने दफ्तर के सामने रोक लिया और कहने लगी की आप सफाई ठीक ढंग से नही करते हो जिस पर जसवंत ने कहा कि मैडम सफाई ठीक तो की है और आप मुझसे माली का काम भी करवाते हो जोकी माली का काम मेरा नही है जिस कारण मैडम भङक गई और जसवंत को जाति सुचक गालिया ढेड हरामजादा कहते हुए गला पकडकर घसीटते हुए मारपिटाई की जो उस समय मौके पर स्कुल की चपडासी पुजा व स्वीपर कविता भी मौजुद थी जिन्होने मैडम को समझाया फिर मैडम ने जसवंत को छोड दिया और कहा कि स्कुल से चला जा आगे से मेरे साथ बहसबाजी की तो जान से मरवा दूंगी।
जिस डर के कारण जसवंत ने पहले पास ही के सदर थाने में शिकायत नही दी थी लेकिन बाद में भीम आर्मी की मदद से जसवंत ने 11-03-2024 को बरवाला सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई
थाना - उपरोक्त लिखित दरखास्त बदस्त मुदई के थाना में प्राप्त होने पर व दरखास्त के मजबुन से सुरत जुर्म 323,506 IPC 3(1)R,3(1)S,3(2)Va SC/ST ACT का पाया जाने पर उपरोक्त मुकदमा बा जूर्म दर्ज किया गया
अब तक बताया ये जा रहा है की मुद्दे की जांच तो की जा रही है
Advertisements